जैविक कॉरिडोर में 13 व नमामि गंगे में 12 जिले शामिल : विजय

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए 'कॉरिडोर आधारित परियोजना' चलायी जा रही है.

By RAKESH RANJAN | April 12, 2025 1:24 AM

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए ””कॉरिडोर आधारित परियोजना”” चलायी जा रही है. इसे राज्य के 13 जिले में लागू किया गया है. इसके तहत टिकाऊ खेती, मिट्टी की गुणवत्ता, जैविक उर्वरक के उपयोग और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर बल दिया गया है. नमामि गंगे योजना के तहत 12 जिले के 700 किसान समूहों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. किसानों को जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए 11,500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान का प्रावधान किया गया है. प्रति किसान को अधिकतम 2.5 एकड़ के लिए अनुदान दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है