बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, बिहार आने का किया आग्रह, कहा…

पटना : मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चों की मौत को लेकर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री से मुजफ्फरपुर का दौरा करने का आग्रह किया है. बीजेपी नेता सीपी ठाकुर अपने पत्र में बिहार में हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2019 5:45 PM

पटना : मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चों की मौत को लेकर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री से मुजफ्फरपुर का दौरा करने का आग्रह किया है.

बीजेपी नेता सीपी ठाकुर अपने पत्र में बिहार में हो रही बच्चों की मौत की स्थिति का जायजा लेने के लिए बिहार आने और मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर में एईएस से पीड़ित बच्चों और मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने की अपील की है. उन्होंने पत्र में मुजफ्फरपुर में इस बीमारी से हो रही मौत को लेकर सुपर स्पेशियलिटी रिसर्च सेंटर बनाने की भी मांग की है.

मालूम हो कि इस बीमारी से अब तक बिहार में 150 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इनमें से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही हुई है. मुजफ्फरपुर के अलावा एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, भोजपुर, बेगूसराय, भागलपुर, शिवहर, पटना, और वैशाली में बच्चों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version