झारखंड से मसौढ़ी आ रही महारानी बस हादसे में दर्जन भर यात्रियों की मौत, मृतकों में अधिकतर बिहार के रहनेवाले

पटना / चौपारण : चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में रविवार की देर रात भीषण बस हादसे में दर्जन भर बस यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि, बस पर सवार दो दर्जन लोग घायल हो गये. महारानी नामक यात्री बस गुमला-रांची से सवारी लेकर गया होते हुए बिहार के मसौढ़ी जा रही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 10, 2019 8:40 AM

पटना / चौपारण : चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में रविवार की देर रात भीषण बस हादसे में दर्जन भर बस यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि, बस पर सवार दो दर्जन लोग घायल हो गये. महारानी नामक यात्री बस गुमला-रांची से सवारी लेकर गया होते हुए बिहार के मसौढ़ी जा रही थी. इसी दौरान दनुआं घाटी में बस का ब्रेक फेल हो गया और बस असंतुलित होकर आगे चल रहे एक टेलर गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस पर सवार सात यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, बस पर सवार लगभग सभी यात्री घायल हो गये.

मृतकों में बिहार के कई लोग

महरानी बस हादसे में शिवशंकर प्रसाद रातु रोड रांची, भारती देवी रांची, बंधनी देवी गुमला के अलावा बिहार के गया निवासी उपेंद्र वर्णवाल एवं उनका बेटा आदित्य कुमार 10 वर्ष और गया के ही रामानंद पासवान के नाम शामिल हैं. जबकि, अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो सका है.

बस हादसे में कई लोग घायल

बस हादसे में गया की 30 वर्षीया डोली कुमारी, सरनीपुर के प्रदीप कुमार शर्मा (40), बेलामंत की रंजु देवी (25), रांची के सुरजीत शर्मा (13), रांची की खुशबु कुमारी (28), यूपी के चंदौली के नीलेश कुमार (20), रांची के शौर्य कुमार (7), बालूमाथ के पप्पू कुमार (13), खिजरसराय के उमेश तिवारी (45), गया के मखदूमपुर के नवलेश कुमार पत्नी सहित घायल हो गये हैं. साथ ही गया के सौरव कुमार (30), रानीगंज निवासी उपचालक सतन विश्वकर्मा (35), बालूमाथ के पिंटू कुमार (25), रांची के रातू रोड निवासी मधु कुमार, गया के सौरव कुमार (18), रांची के सुनील कुमार (45), गया की प्रियांन देवी (28), गया की बुलबुल कुमारी (5), गया के कौशल कुमार (35), ठाकुर बिगहा के कपिलदेव प्रसाद (45), जहानाबाद की मीना शर्मा अंबे, रांची की भारती देवी (40), गया के कारू बलराम (46), गया के रामबहल कुमार, जहानाबाद के मुन्ना शर्मा, गया के मयंक आनंद, कृष्णबलाभ सिंह, कपिल देव सिंह, कौशल कुमार सहित कई लोगों का नाम शामिल हैं.

प्रशासन के प्रयास से बची कई घायलों की जान

हादसे की सूचना पाते ही एसडीपीओ मनीष कुमार, बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता एवं थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये. प्रशासन के प्रयास से गाड़ी अंदर फसे घायल यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉ धीरज कुमार ने बेहतर इलाज के लिए सभी को हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया.

यात्रियों की चीत्कार से दहल गये लोग

गाड़ी के अंदर फंसे मृतकों के शव एवं घायलों को देखकर लोगों का दिल दहल गया. घायलों की चीत्कार से बड़ी संख्या में आसपास गांव के लोग एवं सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता यात्रियों के बचाव में जुट गये. बस के अंदर फंसे शव को कटर मशीन से गाड़ी के हिस्से को काट-काट कर निकाला जा सका.

चालक का आंखों देखा हाल

गाड़ी के दूसरे चालक संतान विश्वकर्मा रानीगंज नावाडीह ने आंखों देखा हाल प्रभात खबर से साझा करते हुए बताया कि इचाक मोड़ में खाना खाने के बाद दूसरा चालक गाड़ी चलाने लगा. गाड़ी जैसे ही दनुआं घाटी पहुंचने के पांच किमी पहले गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया औऱ गाड़ी असंतुलित होने लगी. चालक ने यात्रियों को कहा भी कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है. सभी यात्री चिल्लाने लगे. देखते ही देखते बस घाटी में ढल ही रही थी. बस कर भीषण टक्कर आगे-आगे चल रहे टेलर से हो गया. संतान विश्वकर्मा ने कहा कि वे चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचा पाने में सफल हुए.

एक्सिडेंटल जोन बनी दनुआं घाटी

चौपारण प्रखंड की दनुआं घाटी एक्सिडेंटल जोन बन गयी है. छह माह के अंदर दर्जनों वाहन हादसे में करीबन 50 लोगों की जानें जा चुकी हैं. जीटी रोड सांझा से चोरदाहा तक करीबन 8 से 10 किमी की एरिया में आये दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं. एक दिन पहले भी उक्त स्थल पर महारानी कंपनी की ही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें खलासी की मौत हो गयी थी. वहीं, उसी स्थान पर एक कार दुर्घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग शनिवार को ही घायल हो गये थे.

डीसी-एसपी पुहंचे घटनास्थल

हजारीबाग के डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी, एनएचआई के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शुक्ला ने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर कहा कि रोकथाम के लिए शीघ्र एनएचएआई ब्यवस्था करेगी. घटनास्थल पर आये एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा इस स्थल पर आये दिन हो रहे वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जा रहा है.

शीघ्र उपाय करें प्रशासन

घटनास्थल पर आये विधायक मनोज यादव ने अधिकारियों से शीघ्र उपाय करने की मांग की है, ताकि आये दिन उक्त स्थल पर हो रही दुर्घटना से जीटी रोड से गुजरने वालों को निजात मिल सके. उनके साथ जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, राजदेव यादव, बिराज रविदास, अर्जुनसाव, राजकुमार यादव, कृष्णा पासवान सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version