पटना : हार की जिम्मेदारी लेने की बारी आयी तो तेजस्वी पलायन कर गये : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि हार की जिम्मेदारी लेने की बारी आयी तो तेजस्वी यादव बिहार से पलायन कर गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ये जो तथाकथित महागठबंधन बना है, वह चुनाव के बाद टूटकर बिखर जायेगा. ठीक ऐसा ही हो रहा है. अब महागठबंधन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 10, 2019 7:20 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि हार की जिम्मेदारी लेने की बारी आयी तो तेजस्वी यादव बिहार से पलायन कर गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ये जो तथाकथित महागठबंधन बना है, वह चुनाव के बाद टूटकर बिखर जायेगा. ठीक ऐसा ही हो रहा है. अब महागठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे को कोसने लगी हैं.
कांग्रेस बिहार में हार का पूरा ठीकरा राजद पर फोड़ रही है. सिंह ने कहा कि बिना मकसद, बिना उद्देश्य, बिना लक्ष्य, बिना एजेंडा, बिना नेतृत्व को लेकर महागठबंधन बनाया गया था. देश स्तर पर राहुल गांधी को जिम्मेदारी दी गयी थी और बिहार में अपने आप तेजस्वी यादव ने कमान संभाल ली थी. राहुल गांधी ने अपनी जिम्मेदारी तो ली, हार को स्वीकारा और इस्तीफा दिया. लेकिन, तेजस्वी यादव हारे भी और हार मानने को तैयार भी नहीं हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव को लेकर महागठबंधन में स्वीकार्यता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version