पटना : कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश आज करेंगे समीक्षा बैठक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में अधिकारी गुरुवार को दिन भर तैयारी करते रहे. प्रदेश में हाल ही में कैश लूट की कई बड़ी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री इस समीक्षा बैठक में आला अधिकारियों का […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में अधिकारी गुरुवार को दिन भर तैयारी करते रहे. प्रदेश में हाल ही में कैश लूट की कई बड़ी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
ऐसे में मुख्यमंत्री इस समीक्षा बैठक में आला अधिकारियों का क्लास ले सकते हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, एडीजी (स्पेशल ब्रांच) जेएस गंगवार, एडीजी (लाॅ एंड आॅर्डर) अमित कुमार, एडीजी (सीआइडी) विनय कुमार ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को दिन भर कई बैठकें कीं. जघन्य अपराधों में पुलिस कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार की गयी है. चर्चित मामलों की अलग से स्टेटस रिपोर्ट तैयार की गयी है. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस के गुडवर्क को लेकर प्रजेंटेशन तैयार किया है, ताकि जरूरत पर सीएम के सामने उसका प्रदर्शन किया जा सके.
