मिशन वात्सल्य योजना के तहत 129 पदों पर होगी बहाली

मिशन वात्सल्य योजना के तहत राज्य बाल संरक्षण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थानों में संविदा आधारित 129 पदों पर कर्मियों की बहाली के लिये आवेदन मांगा गया है.

By RAKESH RANJAN | September 6, 2025 1:23 AM

24 सितंबर तक कर पायेंगे आवेदन संवाददाता, पटना मिशन वात्सल्य योजना के तहत राज्य बाल संरक्षण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थानों में संविदा आधारित 129 पदों पर कर्मियों की बहाली के लिये आवेदन मांगा गया है. समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 24 सितंबर तक का समय तय किया गया है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही सूचना के साथ आवेदन किया जा सकेगा. इस भर्ती में बिहार सरकार की तय आरक्षण नीति लागू होगी. चयन की पूरी प्रक्रिया योग्यता में प्राप्तांक के प्रतिशत तथा साक्षात्कार के लिए अंकों के वेटेज के आधार पर मेधा सूची के आधार पर होगी. इन पदों पर होगी नियुक्ति : विभाग के मुताबिक कार्यक्रम प्रबंधक एक, कार्यक्रम अधिकारी एक, विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी पांच, परामर्शी आठ, डाटा एनालिस्ट छह, सामाजिक कार्यकर्ता 11, आउटरीच वर्कर 17, केस वर्क एवं बाल कल्याण अधिकारी 18, परामर्शी गृह 17, हाउस फादर और मदर 18, पारा मेडिकल स्टाफ 22, फिजियोथेरेपिस्ट दो, केयरटेकर एक, नर्स दो कुल 129 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है