निकट भविष्य में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता : जदयू

पटना : बिहार में भाजपा के अहम सहयोगी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने का निकट भविष्य में प्रश्न ही पैदा नहीं होता. केसी त्यागी सेबिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर पूछा गया कि क्या बदला पूरा हो गया, तो उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 4:46 PM

पटना : बिहार में भाजपा के अहम सहयोगी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने का निकट भविष्य में प्रश्न ही पैदा नहीं होता. केसी त्यागी सेबिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर पूछा गया कि क्या बदला पूरा हो गया, तो उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में कई जगहें खाली थीं और अधिकतर रिक्तियां जदयू से थीं इसलिए बिहार विधानमंडल के आसन्न सत्र को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. ‘‘यह न कोई बदला है और न कोई राजनीति है.”

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र में मंत्रियों का चयन और विभाग का वितरण प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है उसी प्रकार से राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का वितरण मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने का निकट भविष्य में प्रश्न ही पैदा नहीं होता.