शक्ति सिंह गोहिल ने ली बिहार में कांग्रेस की करारी हार की जिम्मेदारी, बिहार प्रभारी के पद से दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में बिहार में करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि गोहिल ने कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना त्यागपत्र भेजा है. सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2019 12:30 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में बिहार में करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि गोहिल ने कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना त्यागपत्र भेजा है.

सूत्रों के मुताबिक इस्तीफे में गोहिल ने कहा है कि वह बिहार में पार्टी की हार के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हैं और पद पर नहीं रहना चाहते. गोहिल को जनवरी 2018 में बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार में आरजेडी और अन्य दलों के साथ गठबंधन में नौ सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन वह सिर्फ किशनगंज लोकसभा सीट ही जीत पायी.

Next Article

Exit mobile version