मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा-2019 का परिणाम घोषित, 73.67 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

पटना : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा-2019 का परिणाम शुक्रवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जारी किया. इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे. कंपार्टमेंटल परीक्षा के आये परिणाम के मुताबिक कुल 73.67 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. मालूम हो कि 24214 छात्र और 4124 छात्राओं ने मैट्रिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 31, 2019 4:28 PM

पटना : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा-2019 का परिणाम शुक्रवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने जारी किया. इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे. कंपार्टमेंटल परीक्षा के आये परिणाम के मुताबिक कुल 73.67 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. मालूम हो कि 24214 छात्र और 4124 छात्राओं ने मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा दी थी.

रिकॉर्ड सात दिनों में आया परीक्षा का परिणाम

कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी करने के मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा का आयोजन 14 से 17 मई के बीच किया गया था. वहीं, कॉपियों का मूल्यांकन 24 मई को शुरू हुआ. कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होने के बाद सात दिनों के अंदर परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा में उन परीक्षार्थियों को भी शामिल किया गया था, जो मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे.

Next Article

Exit mobile version