फुलवारीशरीफ : रसोई गैस लोडेड टैंकर का फटा टायर, ट्रैक्टर से टकराकर ऑटो पर पलटा, बड़ा हादसा टला

कुछ समय के लिए आसपास के इलाकों को करवा दिया गया था खाली फुलवारीशरीफ : बाइपास पर तेज रफ्तार से चल रहे टैंकर का टायर अचानक फट गया. इस पर टैंकर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और पहले ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए बगल में खड़े ऑटो और रिक्शे पर पलट गया. यह घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 8:52 AM
कुछ समय के लिए आसपास के इलाकों को करवा दिया गया था खाली
फुलवारीशरीफ : बाइपास पर तेज रफ्तार से चल रहे टैंकर का टायर अचानक फट गया. इस पर टैंकर के चालक ने नियंत्रण
खो दिया और पहले ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए बगल में खड़े ऑटो और रिक्शे पर पलट गया. यह घटना रामकृष्णा नगर के खेमनी चक मोड़ के निकट हुई. अच्छी बात यह रही कि ऑटो में उस समय कोई सवारी नही थी. टक्कर होते ही ऑटो व ट्रैक्टरचालक कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
हालांकि इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने हादसे वाले एरिया को अपने कब्जे में किया और लोगों का आने जाने पर रोक लगा दिया. इसके साथ ही वहां रहने वाले लोगों को कुछ देर के लिए हटा दिया गया था.
हो सकता था बड़ा हादसा
गनीमत रही कि घटना के दौरान गैस लोडेड टैंकर फटा नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि हादसे में ट्रैक्टर, ऑटो व रिक्शे को काफी क्षति हुई. लोगों ने बताया कि टैंकर का टायर फटने से चालक का नियंत्रण छूट गया व टैंकर तेजी से सीधे जाकर ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए खड़े ऑटो व रिक्शे पर पलट गया. घायल टैंकरचालक दिनेश राय छपरा कर रहने वाला है. रामकृष्ण नगर थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि टैंकर सिपारा जा रहा था तभी यह हादसा हो गया.