लोकसभा चुनाव : लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा- लोग पेट की मार तो सह सकते हैं, लेकिन…

पटना : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू साद यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीठ में छुरा घोंपनेवाले को इस बार के चुनाव में जनता मजा चखायेगी. लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि ‘नीतीश भूल गये कि बाबू जगजीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 12:17 PM

पटना : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू साद यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीठ में छुरा घोंपनेवाले को इस बार के चुनाव में जनता मजा चखायेगी. लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि ‘नीतीश भूल गये कि बाबू जगजीवन राम ने कहा था, ‘लोग पेट की मार तो सह सकते हैं, लेकिन पीठ की मार का जवाब देते हैं, तुमने जनता की पीठ में जो छुरा घोंपा, उसका जनता मजा चखायेगी.’

मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव झारखंड की राजधानी रांची स्थित होटवार जेल में बंद हैं. हालांकि, वह रांची स्थित रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे हैं. लालू यादव ने उक्त टिप्पणी वर्ष 2017 में महागठबंधन छोड़ कर एनडीए का दामन थामने पर की है. महागठबंधन छोड़ने के बाद से लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री पर लगातार हमलावर रहे हैं.