लोकसभा चुनाव : राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कहा- सुनो मोदी…

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में चुनावी रैली किये जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी की नेता राबड़ी देवी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ”मोदी बिहार आकर भाषाई आतंक फैला रहे हैं. पद की गरिमा और मर्यादा त्याग सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. ऐसी भाषा तो गली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:59 PM

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में चुनावी रैली किये जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी की नेता राबड़ी देवी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ”मोदी बिहार आकर भाषाई आतंक फैला रहे हैं. पद की गरिमा और मर्यादा त्याग सीधे-सीधे गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. ऐसी भाषा तो गली के गुंडों की होती है. विपक्षियों को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि ”सुनो मोदी, हर बिहारी नीतीश की तरह डरपोक नहीं होता. बिहार की जनता तानाशाहों की हेकड़ी निकालना जानती है. मोदी विपक्षियों को जेल की धमकी देगा, लेकिन दंगाइयों,बलात्कारियों को मंत्री बनायेगा. अपने जात-बिरादर भाइयों नीरव मोदी, ललित मोदी, आरके मोदी, रेखा मोदी, चौकसी आदि को विदेश भेजेगा. इतना दोहरापन कहां से लाता है, ये गुजराती जोड़ा? हार देख ये बौखला गये हैं, जैसे 2015 बिहार चुनाव में बौखलाये थे.