वोटरों के आंगन में उतरे नन मैट्रिक से लेकर एमए पास प्रत्याशी

पटना : गुरुवार को पांच लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इसमें सीमांचल के कटिहार, किशनगंज व पूर्णिया के अलावा भागलपुर व बांका शामिल हैं. चुनाव में नन मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर वाले उम्मीदवार जीतने पर अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा भरे गये शपथपत्र के अनुसार भागलपुर से जदयू के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 7:58 AM
पटना : गुरुवार को पांच लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इसमें सीमांचल के कटिहार, किशनगंज व पूर्णिया के अलावा भागलपुर व बांका शामिल हैं.
चुनाव में नन मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर वाले उम्मीदवार जीतने पर अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा भरे गये शपथपत्र के अनुसार भागलपुर से जदयू के उम्मीदवार अजय कुमार मंडल नन मैट्रिक (आठवीं पास) हैं. जबकि, बांका से चुनाव लड़ रहे राजद के जय प्रकाश नारायण यादव व जदयू के गिरधारी यादव स्नातकोत्तर हैं. भागलपुर में जदयू के अजय कुमार मंडल के मुकाबले में खड़े राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल 12वीं पास हैं.
किशनगंज में कांग्रेस के डॉ मोहम्मद जावेद स्नातक (प्रोफेशनल) का मुकाबला जदयू उम्मीदवार सैयद महमूद अशरफ मात्र 12वीं पास हैं. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दोनों प्रमुख उम्मीदवार भी 12वीं पास हैं. भाजपा के उदय सिंह व जदयू के संतोष कुमार कुशवाहा के बीच कड़ी टक्कर है. कटिहार में चुनाव में खड़े कांग्रेस के तारिक अनवर स्नातक हैं. उनका मुकाबला जदयू उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी से है, जिनकी योग्यता स्नातक है.
50 के पार भी अजय मंडल युवा हैं तो तारिक अनवर सबसे वरिष्ठ
पांचों लोकसभा क्षेत्र में भागलपुर से जदयू उम्मीदवार अजय कुमार मंडल सबसे युवा हैं. जबकि, कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर वरिष्ठ उम्मीदवार हैं.
उनकी आयु 68 साल है. पूर्णिया से भाजपा उम्मीदवार उदय सिंह 66 साल, बांका से राजद के जय प्रकाश नारायण यादव 65 साल व जदयू उम्मीदवार गिरधारी यादव 58 साल, किशनगंज में कांग्रेस के डॉ मोहम्मद जावेद व जदयू के सैयद महमूद अशरफ दोनों 54 साल के हैं. पूर्णिया में जदयू उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा 42 साल, भागलपुर में राजद उम्मीदवार बुलो मंडल 43 साल व कटिहार में जदयू उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी की आयु 51 साल है.

Next Article

Exit mobile version