पटना : मोदी को फिर पीएम बनाना चाहते हैं युवा : नंदकिशोर यादव
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि न्यू इंडिया के निर्माण की दिशा में देश की युवा शक्ति के लिए केंद्र सरकार ने काफी काम किया है. मिशन 2019 में फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए युवकों में जबर्दस्त जज्बा है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे […]
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि न्यू इंडिया के निर्माण की दिशा में देश की युवा शक्ति के लिए केंद्र सरकार ने काफी काम किया है. मिशन 2019 में फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए युवकों में जबर्दस्त जज्बा है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है.
न्यू इंडिया बनाने में सबसे अहम भूमिका युवाओं की होगी. पीएम के इस संकल्प को साकार करने में युवा शक्ति पूरी ताकत के साथ जुटी है. युवा शक्ति को मजबूत आधार प्रदान करने के लिए देश के इतिहास में पहली बार विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था के सकारात्मक परिणामों तथा शिक्षा क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही पर खासा ध्यान दिया गया है.
स्कूली छात्रों में अभिनव कौशल निर्माण के लिए दो हजार 400 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी गयी है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विश्वविद्यालय, सात आइआइटी, सात आइआइएम, 14 आइआइआइटी, एक एनआइटी, 103 केन्द्रीय विद्यालय और 62 नवोदय विद्यालय स्थापित किये गये हैं.
