पटना : ….जब मुख्यमंत्री से मिले गिरिराज, कहा- पार्टी से कभी नहीं था नाराज, छह को बेगूसराय से भरूंगा पर्चा

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ट्वीट के बाद नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज मान गये हैं और बेगूसराय से ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष पेश होने के बाद वे गुरुवार को पटना पहुंचे अौर सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 7:56 AM
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ट्वीट के बाद नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज मान गये हैं और बेगूसराय से ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष पेश होने के बाद वे गुरुवार को पटना पहुंचे अौर सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आ‌वास पर जाकर मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छह अप्रैल को वह बेगूसराय से नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने लिखा है कि बिहार एनडीए के सबसे बड़े चेहरे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके निवास पर विचार-विमर्श हुआ.
मुख्यमंत्री को बेगूसराय आने का न्योता भी दिया. एनडीए के हर प्रत्याशी को जिताने के लिए हर कार्यकर्ता संकल्पित है. गिरिराज ने कहा कि सच्चे देशभक्तों का बेगूसराय में स्वागत है. शुक्रवार को वह साढ़े 12 बजे पटना से अपनी कर्मभूमि बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे. सबसे पहले सिमरिया में पूजा करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मंत्री रामलखन बाबू से मिलने उनके निवास स्थान बिहट जायेंगे.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए जाने से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मेरी नाराजगी पार्टी से कभी नहीं थी. भाजपा परिवार है और इसके नाते मैंने अपनी पीड़ा व्यक्त की थी. इस पीड़ा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दूर कर दिया है. उन्होंने अपने व्यवहार से मुझे ओत-प्रोत कर दिया. मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता के लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि अमित शाह ने इतना सम्मान दिया है. यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन महामिलावट है, पूरे देश के लिए यह चुनौती है.