केंद्रीय कानून मंत्री को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई देनेवालों का लगा तांता, रविशंकर बोले…

पटना : पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई देने का तांता लग गया. मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई लोगों ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर बधाई दी, बल्कि उन्हें फोन करके भी बधाई दी. पटना स्थित उनके आवास पर भी लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 2:07 PM

पटना : पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई देने का तांता लग गया. मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई लोगों ने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर बधाई दी, बल्कि उन्हें फोन करके भी बधाई दी. पटना स्थित उनके आवास पर भी लोग पहुंचे और बधाई दी. मंत्री नंदकिशोर यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के नये प्रत्याशी के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई.’ साथ ही कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय नेतृत्व का हार्दिक अभिनंदन.’

वहीं, पटना साहिब से भाजपा का लोकसभा टिकट दिये जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘पटना मेरा शहर है. मैं वहीं पैदा हुआ था. वहीं पढ़ाई की. वकील बने. हालांकि, मैं राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा था. लेकिन, पटना से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है. मैं पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अन्य लोगों का आभारी हूं.’