पटना : कम राजस्व वसूली पर 24 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण

पटना. खान एवं भूतत्व विभाग ने कम राजस्व वसूली करने वाले 23 जिले के खनन पदाधिकारियों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है. इन जिले के खनन अधिकारियों को पत्र भेजकर इसे काम में लापरवाही का मामला बताया गया है. राजस्व वसूली की समीक्षा के लिए विभाग की प्रधान सचिव ने 11 मार्च को बैठक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 15, 2019 8:24 AM
पटना. खान एवं भूतत्व विभाग ने कम राजस्व वसूली करने वाले 23 जिले के खनन पदाधिकारियों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है. इन जिले के खनन अधिकारियों को पत्र भेजकर इसे काम में लापरवाही का मामला बताया गया है. राजस्व वसूली की समीक्षा के लिए विभाग की प्रधान सचिव ने 11 मार्च को बैठक की थी. वर्ष 2018-19 के दौरान सोलह अरब रुपये राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है. वहीं फरवरी 2019 तक बारह अरब उनचालीस करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है.
इन जिलों में लक्ष्य से कम हुई वसूली :
नालंदा, मुंगेर, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, भागलपुर, सहरसा, शिवहर, गोपालगंज, मधुबनी, दरभंगा, कटिहार, मधेपुरा, सीवान, मोतिहारी, पूर्णिया, बेगुसराय, भभुआ, बक्सर, वैशाली, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज
पटना : भवन निर्माण विभाग में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का अधिकारियों को निर्देश मिला है. विभागीय प्रधान सचिव चंचल कुमार ने किसी भी योजना के क्रियान्वयन के समय आदर्श आचार संहिता लागू करने का निर्देश दिया है. इस बाबत अभियंता प्रमुख, सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया है. योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसका ख्याल रखने के लिए कहा गया है.
शिलान्यास या उद्घाटन नहीं होगा : जानकारों के अनुसार आदर्श आचार संहिता को लेकर अब किसी भी योजना का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं होगा. योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नया टेंडर जारी नहीं होगा. पहले से चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई
बाधा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version