मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के खिलाफ चीन के वीटो पर RJD ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा…

पटना : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के खिलाफ चीन द्वारा वीटो का इस्तेमाल कर प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दिये जाने के बाद राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.... राजद ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 1:54 PM

पटना : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के खिलाफ चीन द्वारा वीटो का इस्तेमाल कर प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दिये जाने के बाद राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.

राजद ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘मोदी जी को पांच साल लग गये यह समझने में कि कूटनीति पप्पी, झप्पी और झूले से कहीं आगे है.’

मालूम हो कि पिछले 10 वर्षों में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए चौथी बार प्रस्ताव लाया गया था. कमेटी आम सहमति से निर्णय करती है. चीन ने पहले भी संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की भारत की कोशिशों में रोड़ा अटका चुका है.