पटना : हर हाल में बेगूसराय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार

पटना : सीपीआइ के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि हर हाल में बेगूसराय सीट से ही छात्र नेता कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे. इसमें किसी तरह की कोई गफलत नहीं है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी परेशान करने वाली है. चुनाव में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. कांग्रेस, राजद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 7:03 AM
पटना : सीपीआइ के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि हर हाल में बेगूसराय सीट से ही छात्र नेता कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे. इसमें किसी तरह की कोई गफलत नहीं है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही देरी परेशान करने वाली है. चुनाव में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कांग्रेस, राजद के संपर्क में वाम दल सहित सहयोगी दल हैं.
इस हफ्ते तस्वीर साफ हो जायेगी.पत्रकारों से बातचीत में राज्य सचिव ने कहा कि 1991 में बिहार में आठ सीटें जीती थीं. कई क्षेत्रों में पार्टी का अच्छा जनाधार है. बैठक में बेगूसराय, मधुबनी, बांका, मोतिहारी, खगड़िया और गया की सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. उन्होंने कहा- बिना वामदलों व समाजवादी पार्टियों को लिये एनडीए को शिकस्त नहीं दिया जा सकता. राज्य सचिव ने संकल्प रैली की तैयारियों पर कहा कि सरकारी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है.