पटना : ……जब पीएम ने कार्यकर्ताओं से पूछा, कैसे हैं आप

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से पूछा, नमस्ते कैसे हैं आप. बताइए क्या कहना चाहते हैं. इसका जवाब पूरे उत्साह से कार्यकर्ताओं ने दिया और प्रधानमंत्री से सवाल भी पूछे, जिसका जवाब भी पीएम ने पूरी तसल्ली से दिया. गुरुवार को ‘नमो एप’ के माध्यम से देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 7:38 AM
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से पूछा, नमस्ते कैसे हैं आप. बताइए क्या कहना चाहते हैं. इसका जवाब पूरे उत्साह से कार्यकर्ताओं ने दिया और प्रधानमंत्री से सवाल भी पूछे, जिसका जवाब भी पीएम ने पूरी तसल्ली से दिया. गुरुवार को ‘नमो एप’ के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों के कार्यकर्ता का प्रधानमंत्री से सीधा महासंवाद हुआ.
हालांकि, इस संवाद में पटना यूनिट जुड़ा हुआ नहीं था, लेकिन प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी स्मृति सभागार में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से पीएम को सुन रहे थे. पीएम ने इस दौरान एक कविता भी सुनायी, ‘वर्षों से था घना अंधेरा, उम्मीदों की हवा चली, बस यूं ही चलते रहना है, बहुत कुछ किया है, बहुत कुछ करना है’.
शिमला के एक कार्यकर्ता ने पूछा कि उनकी लिगेसी (विरासत) क्या है, तो पीएम ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद 78 हजार गांव रौशन हुए हैं. देश की रक्षा के लिए सेना को छूट दी है, यही उनकी लीगेसी है. रेवाड़ी (हरियाणा) की महिला कार्यकर्ता के सवाल पर कहा कि मन में कुछ करने की इच्छा हो, तो आत्मविश्वास आ जाता है.
जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, पुणे, तेलंगाना समेत अन्य स्थानों के कार्यकर्ता ने सवाल किये. इस दौरान सम्राट चौधरी, राजेंद्र सिंह, जगन्नाथ ठाकुर, अमृता भूषण, प्रेम रंजन पटेल, निखिल आनंद, अरविन्द ठाकुर, प्रवीण चन्द्र राय, संतोष पाठक, अशोक भट्ट, राजीव रंजन, पंकज सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद थे.