लोकसभा चुनाव : रोज 40-50 हेलीकॉप्टर होंगे लैंड, पर 20-25 के लिए ही जगह

अनुपम कुमार पटना : अगले पखवारे लोकसभा चुनाव की घोषणा होनेवाली है. इसी के साथ चुनाव प्रचार के लिए नेताओं को लेकर आने वाले हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. पिछले चुनाव के अांकड़ों को देखें, तो पटना एयरपोर्ट पर हर दिन छोटे-बड़े 40-50 हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग हुई, जिनमें छोटे डॉल्फिन (छह सीट) हेलीकॉप्टर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 7:00 AM
अनुपम कुमार
पटना : अगले पखवारे लोकसभा चुनाव की घोषणा होनेवाली है. इसी के साथ चुनाव प्रचार के लिए नेताओं को लेकर आने वाले हेलीकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हो जायेगी.
पिछले चुनाव के अांकड़ों को देखें, तो पटना एयरपोर्ट पर हर दिन छोटे-बड़े 40-50 हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग हुई, जिनमें छोटे डॉल्फिन (छह सीट) हेलीकॉप्टर से लेकर बड़े अगोस्टा (12 सीट) हेलीकॉप्टर तक शामिल थे. इस बार भी ऐसी ही संभावना है, पर इनके पार्किंग की अब तक व्यवस्था नहीं की गयी है. पिछले चुनाव के दौरान इन्हें स्टेट हैंगर में खड़ा किया गया था, लेकिन अब उसकी स्थिति भी पार्किंग लायक नहीं है.
कुछ नये प्रबंध किये जा रहे हैं. लेकिन पूरे होने में समय लगेगा. साथ ही, क्षमता भी सीमित होगी और छोटे-बड़े 20-25 हेलीकॉप्टर से अधिक वहां खड़े नहीं होंगे.
एप्रन बनाने में लगेगा एक महीना
हेलीकॉप्टर पार्किंग की समस्या से निबटने के लिए बिहटा एयरपोर्ट को एक पत्र लिखा गया है. इजाजत मिलने पर हेलीकॉप्टर को पटना की बजाय वहीं लैंड कराया जायेगा या पटना एयरपोर्ट पर पैसेंजर उतार पार्किंग के लिए वे बिहटा जा सकते हैं.