पटना : सत्ता नहीं रहने पर तेजस्वी हीन भावना से हो जाते हैं ग्रसित : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि सत्ता नहीं रहने पर तेजस्वी यादव हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे व्यक्ति की सोच ऐसी नकारात्मक हो जाती है कि वह चाहकर भी विकास की बात नहीं सोच सकता. एक भ्रष्टाचारी की दिलचस्पी केवल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2019 3:46 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि सत्ता नहीं रहने पर तेजस्वी यादव हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे व्यक्ति की सोच ऐसी नकारात्मक हो जाती है कि वह चाहकर भी विकास की बात नहीं सोच सकता. एक भ्रष्टाचारी की दिलचस्पी केवल अपनी काली कमाई गिनने में होती है. सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का प्रिय विषय भ्रष्टाचार है.

संपत्ति संग्रह करना उनकी हॉबी है. अपनी इसी हॉबी को पूरा करते-करते उन्हें जांच एजेंसियों से लेकर कोर्ट तक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. 30 साल की उम्र में भ्रष्टाचार वाली सोच ने उनको किस-किस चौराहे पर ला खड़ा किया है, इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहारी अस्मिता कैसे तार-तार हुई यह हर बिहारी जानता है. गरीबों के लिए सामाजिक न्याय और समाजवाद की बात करने वाले लोगों ने गरीबों का ध्यान नहीं रखा.

Next Article

Exit mobile version