लोकसभा चुनाव : फिल्मी पोस्टर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में लगाये गये हैं सुपरहिट हिंदी फिल्मों के पोस्टर पटना : ‘ऐ सर्किट, देख न वोटिंग शुरू हो गयी रे बाबा. हां मुन्ना भाई, जल्दी चलो, लाइन अभी छोटी है भाई’, ‘चाचू आपकी ये बॉडी कैसे बनी… ये एक जागरूक मतदाता की ताकत है मुन्ना’ जैसे आधा दर्जन से अधिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2019 8:05 AM
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में लगाये गये हैं सुपरहिट हिंदी फिल्मों के पोस्टर
पटना : ‘ऐ सर्किट, देख न वोटिंग शुरू हो गयी रे बाबा. हां मुन्ना भाई, जल्दी चलो, लाइन अभी छोटी है भाई’, ‘चाचू आपकी ये बॉडी कैसे बनी… ये एक जागरूक मतदाता की ताकत है मुन्ना’ जैसे आधा दर्जन से अधिक डायलॉग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की दीवारों पर मतदान करने का संदेश दे रहे हैं.
सुपरहिट हिंदी फिल्मों के पोस्टर पर इस तरह के संदेश डायलॉग के रूप में लिखे गये हैं, ताकि आम जन को वोटिंग का महत्व समझाया जा सके. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में मेन गेट से घुसते ही सामने दीवारों पर अचानक नजरें रुक जाती हैं.
इन पर पोस्टर लगे हैं. दूर से देखने पर ये पोस्टर फिल्मी लगते हैं. पास जाकर डायलॉग बॉक्स के संदेश पढ़ने के बाद हकीकत सामने आती है. दरअसल, इन पोस्टरों पर घायल, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कोई मिल गया, मुन्ना भाई एमबीबीएस, करण-अर्जुन, मैंने प्यार किया, शोले, चेन्नई एक्सप्रेस, रॉउडी राठौड़ जैसी हिट फिल्मों के सीन हैं. इसमें फिल्म के डायलॉग की जगह वोटिंग से संबंधित संदेश लिखे गये हैं. एेसे ही पोस्टर प्रदेश भर में लगाये जायेंगे.
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, करण-अर्जुन फिल्म के डायलॉग
फिल्म : करण-अर्जुन
राखी – मेरे करण-अर्जुन वोट देने जायेंगे.
शाहरूख खान- मां- मैं तो वोटिंग शुरू होते ही वोट दे आया हूं.
सलमान खान- मैं तो मां को लेकर वोट देने जाऊंगा.
फिल्म : दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
शाहरूख खान : इस बार मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज करा लूंगा.
अमरीश पुरी : वोटर लिस्ट में नाम न दर्ज कराने का तेरा ड्रामा कई महीने से देख रहा हूं. कागजातों में कुछ गड़बड़ी है क्या… जा.. भूल जा सिमरन को.
शाहरूख खान : नहीं बाबूजी, इस बार बीएलओ द्वारा जांच भी हो गयी है. सब सही है. अगले चुनाव में वोट भी दूंगा. हमको सिमरन से अलग न कीजिए.

Next Article

Exit mobile version