पटना सिटी : प्रशासन ने रुकवायी नाबालिग की शादी

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला में एक नाबालिग किशोरी की मंदिर में शादी कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने शादी रुकवा दी. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि चाइल्ड लाइन के माध्यम से यह सूचना मिली कि रामजानकी चौराहा से मीतन घाट जाने वाले मार्ग में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2019 3:56 AM

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला में एक नाबालिग किशोरी की मंदिर में शादी कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने शादी रुकवा दी. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि चाइल्ड लाइन के माध्यम से यह सूचना मिली कि रामजानकी चौराहा से मीतन घाट जाने वाले मार्ग में एक नाबालिग किशोरी शादी करायी जायेगी.

इस सूचना के सत्यापन की जांच के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी राज लक्ष्मी व थानाध्यक्ष खाजेकलां दिनेश चंद्र श्रीवास्तव को भेजा गया. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि जब वहां पहुंची तो मां ने कहा कि लड़की की उम्र 18 वर्ष है. हालांकि, नानी ने उसकी उम्र 16 वर्ष बतायी. जांच पड़ताल में भी पाया गया की लड़की नाबालिग है.

कार्यपालक दंडाधिकारी के अनुसार खाजेकलां से ही बरात आनी थी. लड़की की मंदिर में शादी होनी थी. इस सूचना के उपरांत परिजनों को शादी नहीं करने की चेतावनी देते हुए थाना लाया गया. जहां बांड भराया गया कि नाबालिग की शादी नहीं करेंगे. इसके बाद शादी को रोका गया. एसडीओ ने बताया कि विकास मित्र को परिवार पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version