पटना : पिछले साल के फेल डीएलएड परीक्षार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

16 से 20 फरवरी तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फॉर्म पटना : डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2014–16, 2015–17 एवं 2016–18 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समित की तरफ से वर्ष 2018 में आयोजित की गयी डीएलएड परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों एवं उसी साल कतिपय कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2019 9:28 AM
16 से 20 फरवरी तक भरे जा सकेंगे परीक्षा फॉर्म
पटना : डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2014–16, 2015–17 एवं 2016–18 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समित की तरफ से वर्ष 2018 में आयोजित की गयी डीएलएड परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों एवं उसी साल कतिपय कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके परीक्षार्थियों को डीएलएड वर्ष 2019 परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है.
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों को डीएलएड परीक्षा, 2019 में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 16 फरवरी से 20 फरवरी तक अवसर प्रदान किया गया है. भरे गये परीक्षा फॉर्म का शुल्क भुगतान इ-चालान के माध्यम से करने के लिए 21 फरवरी तक की तिथि निर्धारित की गयी है. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 21 फरवरी तक भरे जा सकेंगे. जिसका शुल्क 22 फरवरी तक जमा किया जायेगा.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक डीएलएड परीक्षा, वर्ष 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रति विद्यार्थी परीक्षा शुल्क 1,300 रुपये निर्धारित की गयी है. विलम्ब शुल्क 175 रुपये प्रति परीक्षार्थी देय है. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समिति के आधिकारिक वेबसाइट देखी जा सकती है.
इआरसी एवं एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्राप्त वैसे गैर सरकारी कोटि के संस्थान, जिनमें सरकारी विद्यालयों के अप्रशिक्षित शिक्षक जो सत्र 2017–19 में नामांकित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं.
इआरसी एवं एनसीटीइ से ही मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त राज्य अंतर्गत वैसे गैर सरकारी डीएलएड कोर्स संचालित कॉलेज, जिनमें शिक्षा विभाग के सक्षम प्राधिकार से विरमित सरकारी विद्यालयों के अप्रशिक्षित शिक्षकों का सवैतनिक अवकाश के साथ प्रशिक्षण सत्र 2017–19 में नामांकन है, को परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क जमा करने की अनुमति सशर्त दी गयी है.
डीएलएड कोर्स का संचालन करने वाले केवल राजकीय कोटि के प्रशिक्षण महाविद्यालयों के नियमित प्रशिक्षण सत्र 2017–19 के प्रशिक्षुओं को भी इस साल की डीएलडी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी है. इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं० : 0612–2232074, 2232257, 2232239, 2232227 पर सम्पर्क कर संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version