कुंभ मेला : बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के टेंट में लगी आग, बाल-बाल बचे, मोबाइल, चश्मा, घड़ी जलकर राख

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बुधवार की अहले सुबह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैंप में भीषण आग लग गयी. अगलगी की घटना में राज्यपाल का टेंट पूरी तरह जल गया. हालांकि, हादसे में राज्यपाल बाल-बाल बच गये. लेकिन, राज्यपाल का सारा सामान जल गया. घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2019 9:34 AM

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बुधवार की अहले सुबह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैंप में भीषण आग लग गयी. अगलगी की घटना में राज्यपाल का टेंट पूरी तरह जल गया. हालांकि, हादसे में राज्यपाल बाल-बाल बच गये. लेकिन, राज्यपाल का सारा सामान जल गया. घटना के बाद राज्यपाल को कुंभ मेले के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बुधवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे सेक्टर 20 के अरैल इलाके की त्रिवेणी टेंट सिटी स्थित बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के टेंट में आग लग गयी. हादसे में राज्यपाल के टेंट समेत उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी समेत अन्य सामान जल गये. हालांकि, हादसे में राज्यपाल बाल-बाल बच गये. उन्हें तुरंत कुंभ मेले के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया. बताया जाता है कि कैंप में आग उससमय लगी, जब राज्यपाल लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे. आग लगने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राज्यपाल समेत अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से राज्यपाल के टेंट में आग लगी है. आग लगने से टेंट सिटी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

Next Article

Exit mobile version