तेजस्वी यादव के आग्रह पर ट्विटर हैंडल पर सक्रिय हुईं सुश्री मायावती, ट्वीट कर दी बधाई, कहा…

पटना : राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सलाह पर बसपा प्रमुख मायावती सोशल मीडिया ट्विटर से जुड़ गयी हैं. मायावती ने ट्विटर पर आने की सूचना भी दी है. उनके ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई भी दी है. साथ ही उन्होंने ट्विटर से जुड़ने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 9:21 AM

पटना : राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सलाह पर बसपा प्रमुख मायावती सोशल मीडिया ट्विटर से जुड़ गयी हैं. मायावती ने ट्विटर पर आने की सूचना भी दी है. उनके ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई भी दी है. साथ ही उन्होंने ट्विटर से जुड़ने के अनुरोध को स्वीकार करने को लेकर खुशी भी जतायी है.

जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती ने सोशल मीडिया ट्विटर पर सक्रिय हो गयी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘नमस्कार भाइयों और बहनों. आदर के साथ मैं ट्विटर परिवार में अपना परिचय दे रही हूं. इसकी शुरुआत करते हुए उद्घाटन कर रही हूं. मेरे आधिकारिक ट्विटर हैंडल @sushrimayawati पर मेरे सभी भावी विचार-विमर्श, टिप्पणियों और अपडेट होंगे. हार्दिक शुभकामनाओं सहित. धन्यवाद.’


https://twitter.com/SushriMayawati/status/1093013160821313536?ref_src=twsrc%5Etfw

सुश्री मायावती के ट्वीट करने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अंतत: आपको यहां देख कर खुशी हुई.’ साथ ही उन्होंने कहा है कि ’13 जनवरी को लखनऊ में हुई हमारी बैठक के दौरान ट्विटर से जुड़ने के मेरे अनुरोध को आपने स्वीकार किया. नमस्कार.’