कुंभ ट्वीट को लेकर शशि थरूर के खिलाफ पटना में केस दर्ज

पटना : कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत कर्ज कराई गई है. यह शिकायत पटना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराई गई है. इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. गौर हो कि शशि थरूर ने योगी आदित्यनाथ के कुंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 3:01 PM

पटना : कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शिकायत कर्ज कराई गई है. यह शिकायत पटना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराई गई है. इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. गौर हो कि शशि थरूर ने योगी आदित्यनाथ के कुंभ में नहाने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!’

दरअसल, योगी सरकार में ऐसा पहली बार हुआ जब राजधानी लखनऊ के बाहर प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट ने कुंभ स्नान किया. कुंभ स्नान की योगी आदित्यनाथ की फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाई थी. शशि थरूर ने योगी आदित्यनाथ की कुंभ स्नान वाली फोटो ट्वीट पर शेयर किया और लिखा कि ‘इस संगम में सब नंगे हैं.’ बता दें कि अभी तक कुंभ में सिर्फ योगी यादित्यनाथ ही नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं.