गडकरी के बयान पर बिहार में भी गरमायी सियासत, तेजस्वी बोले- ठीक बा… ठीक बा…

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को एक और बड़ा बयान देकर सुर्खियों में आ गये है. कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2019 10:50 AM

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को एक और बड़ा बयान देकर सुर्खियों में आ गये है. कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है, इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं, मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, जो भी बोलता हूं वह डंके की चोट पर बोलता हूं.’ इस कार्यक्रम के दौरान ही नितिन गडकरी ने फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को भाजपा में शामिल कराया है. मोदी कैबिनेट में मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान के बाद बिहार में भी सियासत गरमा गयी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने गडकरी के बयान का समर्थन करते हुए लिखा है, ठीक बा… ठीक बा…

गौर हो कि राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में जब भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपनी ही पार्टी के सरकार को आईना दिखाने की कोशिश करे तो ऐसे में वे इसे भुनाने का कोई भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं दिखे और ट्वीट कर अपनी बात को जाहिर कर दिया. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ भी की थी. साथ ही तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार के बाद गडकरी ने नेतृत्व पर भी निशाना साधा था.

ये भी पढ़ें… बंगाल में TMC का राज हमें बिहार के ‘जंगल राज” की याद दिलाता है : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version