प्रधानमंत्री मोदी शीघ्र करेंगे मढ़ौरा डीजल रेल इंजन कारखाना का उद्घाटन : उपमुख्यमंत्री

पटना : जीई (GE) कम्पनी और रेलवे की संयुक्त साझेदारी में 700 करोड़ की लागत से 200 एकड़ में बन कर तैयार मढ़ौरा (सारण) स्थित डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही औपचारिक उद्घाटन करेंगे. जीई ट्रांसर्पोटेशन के एमडी संदीप सिलोट ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिल कर जानकारी दी कि प्रतिवर्ष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2019 4:13 PM

पटना : जीई (GE) कम्पनी और रेलवे की संयुक्त साझेदारी में 700 करोड़ की लागत से 200 एकड़ में बन कर तैयार मढ़ौरा (सारण) स्थित डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही औपचारिक उद्घाटन करेंगे. जीई ट्रांसर्पोटेशन के एमडी संदीप सिलोट ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिल कर जानकारी दी कि प्रतिवर्ष 120 डीजल लोकोमोटिव इंजन की उत्पादन क्षमता वाले इस फैक्ट्री में सितम्बर 2018 से उत्पादन प्रारंभ हो गया है. आगामी 10 साल में 18 हजार करोड़ की कीमत का एक हजार डीजल इंजन भारतीय रेलवे को आपूर्ति करने का लक्ष्य है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि यूपीए के 10 वर्षों के शासनकाल में केवल घोषणाएं की गयी, मगर 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद मढ़ौरा डीजल और मधेपुरा इलेक्ट्रीक लोकोमोटिव कारखाने का टेंडर निकाल कर रिकार्ड तीन साल में न केवल सारी औपचारिकताएं पूरी की गयी बल्कि निर्माण कार्य पूरा कर उत्पादन भी प्रारंभ कर दिया गया.मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री के निर्माण के लिए जीई कम्पनी और भारतीय रेलवे के बीच 30 नवंबर, 2015 को 74 और 26 प्रतिशत संयुक्त साझेदारी में समझौता हुआ और तीन साल के रिकार्ड समय में निमार्ण कार्य पूरा कर सितंबर, 2018 से उत्पादन प्रारंभ हो गया. उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है जिनमें 200 से ज्यादा बिहार के पॉलिटेक्नीक कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं को यूनियर इंजीनियर के तौर पर नियोजन का अवसर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version