एनडीए सत्ता में वापस आयेगी, नरेंद्र मोदी दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री : रामविलास

पटना : केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने मंगलवार को दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद फिर से अपार बहुमत के साथ राजग सत्ता में वापस आयेगी और नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल दौरान देश की अर्थव्यवस्था की अच्छी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2019 8:58 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने मंगलवार को दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद फिर से अपार बहुमत के साथ राजग सत्ता में वापस आयेगी और नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल दौरान देश की अर्थव्यवस्था की अच्छी प्रगति हुई है. सरकार की विदेश नीति और कूटनीति काफी सफल रही है.

पासवान ने कहा कि सामाजिक दृष्टि से सरकार ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है और अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं उच्च वर्ग के लोग एक मंच पर साथ आये हैं. बहुजन समाज पार्टी :बसपा: प्रमुख मायावती के बारे में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में पासवान ने कहा, ‘‘पहले उनकी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में अपना खाता खोल ले.’ उन्होंने कहा कि जिसे सांसदों का समर्थन प्राप्त होगा वहीं प्रधानमंत्री बन सकता है.

रामविलास ने कहा कि वर्तमान में मायावती की पार्टी के कोई सांसद नहीं है जबकि सपा नेता अखिलेश यादव के पास 3-4 सांसद हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पुत्र और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के नोटबंदी के दौरान लोगों को हुई कठिनाई को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे गये पत्र का कोई जवाब उन्हें मिला या नहीं, रामविलास ने कहा कि वह पत्र उन्होंने नोटबंदी के शुरुआती दौर में लोगों की कठिनाईयों के मद्देनजर लिखा था पर (मीडिया और विपक्ष ने) इसे सीट साझा से जोड़कर पेश किया.

लोजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘राजग ने बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है पर विपक्षी दलों का महागठबंधन अभी आकार भी नहीं ले सका है और घटक दलों के बीच सीट साझा तो दूर बिहार में उसके गठबंधन में कौन कौन दल शामिल हैं यह भी अभी स्पष्ट नहीं.’ रामविलास ने कहा कि कांग्रेस बिहार में महागठबंधन शामिल है पर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन से उसे बाहर रखा गया.

ये भी पढ़ें…कांग्रेस के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, 1 फरवरी से करेंगे ‘बदलाव यात्रा’

Next Article

Exit mobile version