बसपा-सपा गठबंधन का असर न यूपी में न ही बिहार में होगा : चिराग पासवान

नयी दिल्ली/पटना : उत्तर प्रदेश मेंलोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और बसपा के एक साथ आने परलोजपासुप्रीमोरामविलासपासवानके पुत्र एवं जमुई सेसांसदचिरागपासवान ने आज बड़ा बयान दिया है. लोजपा चिराग पासवान ने कहा कि यूपी में मायावती और अखिलेश के गठबंधन को हल्के में लेना गलत होगा. हालांकि, उन्होंनेयहभी कहा, ये भी सत्य है कि आय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 5:20 PM

नयी दिल्ली/पटना : उत्तर प्रदेश मेंलोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और बसपा के एक साथ आने परलोजपासुप्रीमोरामविलासपासवानके पुत्र एवं जमुई सेसांसदचिरागपासवान ने आज बड़ा बयान दिया है. लोजपा चिराग पासवान ने कहा कि यूपी में मायावती और अखिलेश के गठबंधन को हल्के में लेना गलत होगा. हालांकि, उन्होंनेयहभी कहा, ये भी सत्य है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट लोगों का यह गठबंधन है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बसपा सुप्रीमो मायावती एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात किये जाने पर चिराग ने कहा कि तेजस्वी के मिलने का कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का असर न बिहार में न ही यूपी में होगा.

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा, बिहार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के आने के बाद एनडीए काफी मजबूत हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 35 से कम सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें ताकत के साथ उतरना होगा. चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. यूपीमेंबसपा-सपा के गठबंधन से उन्हें लाभ नहीं मिलने वाला है.

Next Article

Exit mobile version