मकर संक्रांति : जदयू के ”दही-चूड़ा” भोज में जुटे सियासी दिग्गज, CM नीतीश भी हुए शामिल

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से दिये गये मकर संक्रांति भोज में कई सियासी दिग्गज जुटें. भोज में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, लोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, चिराग पासवान समेत कई नेता भोज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 3:06 PM

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से दिये गये मकर संक्रांति भोज में कई सियासी दिग्गज जुटें. भोज में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, लोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, चिराग पासवान समेत कई नेता भोज में शामिल हुए. वैसे सोमवार को सुबह से ही 36 हार्डिंग रोड स्थित वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर भोज में शामिल होने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी.

भोज में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने गुलदस्ता देकर किया. स्वागत करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष नीतीश को लेकर पंडाल में चले गये. जहां पहले से विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व एमएलसी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, लोकप्रकाश सिंह उर्फ पम्पू सिंह, प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में लगभग 45 मिनट रुके. इस दौरान कार्यकर्ताओं और अतिथियों ने जम कर दही-चूड़ा का लुत्फ उठाया. कोई दही की तारीफ करता दिखा तो कोई आलू-गोभी की दम की वाह-वाही करते दिखा.

Next Article

Exit mobile version