चुनाव आइकन बनायी गयीं बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू नवगीत

पटना : चुनाव आइकन बनायी गयीं लोक गायिका नीतू नवगीत बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमार नवगीत को निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए निर्वाचन आयोग के स्वीप योजना के तहत जहानाबाद जिला का आइकॉन बनाया गया है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष द्वारा भेजे गये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 31, 2018 9:52 AM

पटना : चुनाव आइकन बनायी गयीं लोक गायिका नीतू नवगीत बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमार नवगीत को निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए निर्वाचन आयोग के स्वीप योजना के तहत जहानाबाद जिला का आइकॉन बनाया गया है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर राज्य के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेकानंद झा द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया.

विदित हो कि डॉ नीतू कुमारी नवगीत जहानाबाद के शकुराबाद से संबंध रखती हैं और महिला सशक्तीकरण, नारी शिक्षा तथा स्वच्छता पर आधारित गीत लिखने तथा गाने के लिए प्रसिद्ध हैं. डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने लोकगीतों के माध्यम से दहेज प्रथा, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ अभियान चलाया है. उन्होंने हिंदी, भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका और नगपुरिया भाषा के गीत गाये हैं.

Next Article

Exit mobile version