मिशन 2019 : लोकसभा की मुंगेर और उत्तर बिहार की दरभंगा सीटें बन गयी है हाइ प्रोफाइल, महागठबंधन बना रहा चक्रव्यूह

पटना : लोकसभा की मुंगेर और उत्तर बिहार की दरभंगा हाइ प्रोफाइल सीटें बनती जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मुंगेर की सीट जदयू को दी गयी है. यहां सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उम्मीदवार बनाये जायेंगे. मुंगेर में दूसरा पेच मोकामा विधायक अनंत सिंह का सामने आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 7:27 AM
पटना : लोकसभा की मुंगेर और उत्तर बिहार की दरभंगा हाइ प्रोफाइल सीटें बनती जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मुंगेर की सीट जदयू को दी गयी है. यहां सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उम्मीदवार बनाये जायेंगे.
मुंगेर में दूसरा पेच मोकामा विधायक अनंत सिंह का सामने आया है. अनंत सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की भी नजर इस सीट पर है. पार्टी के भीतर कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज के नाम की भी चर्चा है. मुंगेर लोकसभा सीट के तहत ही मोकामा विधानसभा क्षेत्र आता है. यहां से अनंत सिंह निर्दलीय विधायक हैं. पिछले चुनाव में राजद ने यहां से नये उम्मीदवार प्रगति मेहता को प्रत्याशी बनाया था.
इस बार राजद ने अपना पत्ता अब तक नहीं खोला है. मगर, माना जा रहा है कि राजद अधिक से अधिक इस सीट पर सवर्ण उम्मीदवार चाहता है, जिससे उसकी राह आसान हो सके. दूसरी ओर मिथिलांचल की दरभंगा सीट पर रोचक मुकाबला होने वाला है. एनडीए में यह सीट जदयू के खाते में चली गयी है. महागठबंधन में दरभंगा को लेकर राजद, वीआइपी और कांग्रेस में जोर आजमाइश चल रही है. राजद के एए फातमी यहां से उम्मीदवार होते आये हैं. इस बार सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने के बाद उनके दरभंगा सीट से ही चुनाव लड़ने की संभावना है. ऐसी स्थिति में भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की कांग्रेस से दावेदारी पर खतरा दिखने लगा है.
मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने से जहां जदयू की राह आसान दिख रही है. ऐसा माना जा रहा हैै कि महागठबंधन में यह सीट मुकेश सहनी को दी गयी तो यहां के ब्राह्मण और सवर्ण मतदाताओं का सीधा झुकाव एनडीए की ओर होगा. अभी सीटों का एलान नहीं हो पाया है. लेकिन जदयू के संभावित उम्मीदवार संजय झा ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इधर, महागठबंधन का तर्क है कि मुकेश सहनी के आने से यहां माय समीकरण में मल्लाह वोट भी जुड़ जायेंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू ने यहां संजय झा को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में भाजपा और जदयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था.