बिहार के दो भाजपा नेताओं ने जीता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का विश्वास, मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

पटना : बिहार के दो भाजपा नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का विश्वास जीता है. अमित शाह ने दोनों नेताओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं. मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए 17 राज्यों और चंडीगढ़ के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 8:52 PM

पटना : बिहार के दो भाजपा नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का विश्वास जीता है. अमित शाह ने दोनों नेताओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं. मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए 17 राज्यों और चंडीगढ़ के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के दो भाजपा नेताओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया है. मालूम हो कि वह हिमाचल प्रदेश के प्रभारी और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान अवध क्षेत्र का प्रभारी रह चुके हैं. वहीं, विधायक नितिन नवीन को भी जिम्मेदारी देते हुए लोकसभा चुनाव के लिए सिक्किम राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है. उन्हें प्रभारी की जिम्मेदारी पहली बार मिली है. इसके अलावा बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव पर भी एक बार फिर विश्वास जताते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की कमान सौंपी है.