पटना : तेजस्वी याद करें अपने पिता का कार्यकाल : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर दिव्य ज्ञान देने वाले तेजस्वी यादव अपने पिता का कार्यकाल याद कर लें. जरा सी भी नैतिकता है तो तेजस्वी उन पीड़ितों से माफी मांगते, जिनका सबकुछ राजद सरकार में लुटा था. उनके पिता लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री कार्यकाल में बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 7:37 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर दिव्य ज्ञान देने वाले तेजस्वी यादव अपने पिता का कार्यकाल याद कर लें. जरा सी भी नैतिकता है तो तेजस्वी उन पीड़ितों से माफी मांगते, जिनका सबकुछ राजद सरकार में लुटा था.
उनके पिता लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री कार्यकाल में बिहार का क्या हाल था, बताने की जरूरत नहीं. शुक्र है कि नीतीश कुमार की सरकार बनी और बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अपराधियों को लालू प्रसाद का संरक्षण प्राप्त था. पूरे बिहार में अपराध का राज था. तेजस्वी के पिता का कार्यकाल इतना प्रसिद्ध हुआ कि कई फिल्में बन चुकी हैं.