पटना : सीट शेयरिंग पर बोले शक्ति सिंह गोहिल, सही वक्त पर लेंगे फैसला

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि सही वक्त पर सही फैसला होगा. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन विचारधारा से जुड़ा हुआ गठबंधन है. गोहिल ने कहा कि सीट बंटवारें पर कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि यह मेल कुर्सी या खुदगर्जी के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2018 7:56 AM
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि सही वक्त पर सही फैसला होगा. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन विचारधारा से जुड़ा हुआ गठबंधन है. गोहिल ने कहा कि सीट बंटवारें पर कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि यह मेल कुर्सी या खुदगर्जी के लिए नहीं, विचारधारा के आधार पर है.
अहमद पटेल ने कहा कि बिहार में पहले से गठबंधन था और अब उसमें उपेंद्र कुशवाहा जी शामिल हुए हैं. इस मौके पर अहमद पटेल व शक्ति सिंह गोहिल के अलावा लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) नेता शरद यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मौजूद थे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कुशवाहा को बधाई देते हुए कहा कि हम देश और संविधान बचाने के लिए एकजुट हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version