पटना : अमेरिका के स्टेनफोर्ड विवि में बिहार पर शोध : सुशील मोदी

पटना : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सनफ्रांससिस्को स्थित स्टेनफोर्ड विवि के स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बताया कि बिहार के लिये गर्व का विषय है कि स्टेनफोर्ड विवि में आधा दर्जन से ज्यादा शोधकर्ता प्रदेश के मातृत्व व नवजात शिशु के पोषण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2018 8:43 AM
पटना : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सनफ्रांससिस्को स्थित स्टेनफोर्ड विवि के स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बताया कि बिहार के लिये गर्व का विषय है कि स्टेनफोर्ड विवि में आधा दर्जन से ज्यादा शोधकर्ता प्रदेश के मातृत्व व नवजात शिशु के पोषण व स्वास्थ्य के क्षेत्रों में हुए उल्लेखनीय कामों का अध्ययन कर रहे हैं. ताकि, विश्व के अन्य देश बिहार के प्रयोगों का अपने देशों में अनुसरण कर सकें.
उन्होंने बताया कि बिहार में एएनएम तथा नर्सों के प्रशिक्षण कार्यक्रम अमानत सहरसा जिले में 500 से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं की ओर से मोबाइल एप के द्वारा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु की ट्रेकिंग, जीविका की दीदियों द्वारा स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में किये गये कार्य, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य व शिशु पोषण की पहल का बिहार में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण पर हुए व्यापक प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version