JDU ने RJD नेता के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कसा तंज, कहा- एक तिहाड़ में, दूसरा होटवार में, …जानें क्या है मामला?

पटना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार से लौट जाने के बावजूद बिहार की राजनीति में अब भी उफान कायम है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव की टिप्पणी के बाद जदयू ने जोरदार हमला किया है. एक ओर जहां तेजस्वी यादव ने बिहार की धरती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2018 11:02 AM

पटना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार से लौट जाने के बावजूद बिहार की राजनीति में अब भी उफान कायम है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव की टिप्पणी के बाद जदयू ने जोरदार हमला किया है. एक ओर जहां तेजस्वी यादव ने बिहार की धरती पर सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगाड़ने देने की बात कही है, वहीं जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में कहा है कि बिहार में कानून का राज है. सरकार सभी अपराधियों को जेल भेजेगी.

बिहार दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘नीतीश जी लाख कोशिश कर लें, हम यूपी सीएम अजय सिंह बिष्ट को बिहार में जहर नहीं उगलने देंगे और ना ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने देंगे. नीतीश जी, बिष्ट साहब को बता दीजियेगा, बिहार गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, बुद्ध और महावीर की धरती है. यहां नफरती गुंडागर्दी नहीं चलेगी.’ साथ ही मुख्यमंत्री से योगी आदित्यनाथ के मुलाकात को लेकर भी टिप्पणी की है.

राजद नेता के ट्वीट किये जाने के बाद जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया है कि ‘यह जोड़ी साथ कब आएगी? एक तिहाड़ में, एक होटवार..!! नीतीश जी के रहते तो उम्मीद नही ही है..!!’ साथ ही राजद पर तंज कसते हुए उन्होंने ट्वीट किया है कि ’15 साल पहले जब बिहार नरसंहार की धरती बन गयी थी,तब? अब कानून का राज है, आपके पिता हो या आपके MLAराजबल्लभ! तिहाड़ तक भी अपराधी को भेजना होगा, तो सरकार भेजेगी.. आप कोर्ट में सफाई देने कब जायेंगे. बिहार की जनता ने सोच-समझकर कर ही राजद के लोगोa को जहां रहने लायक हैं, पहुंचा दिया है.’

Next Article

Exit mobile version