गिरिराज का विवादित बयान, कहा- देवबंद शिक्षा का मंदिर है या आतंक का? हाफिज-बगदादी दोनों यहीं के थे छात्र

पटना : केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने इस्लामिक शिक्षक संस्था दारुल उलूम देवबंद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बगदादी और हाफिज सईद जैसे आतंकी देवबंद के ही विद्यार्थी हैं.... जानकारी के मुताबिक, बयानों से चर्चा में रहनेवाले केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:36 AM

पटना : केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने इस्लामिक शिक्षक संस्था दारुल उलूम देवबंद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बगदादी और हाफिज सईद जैसे आतंकी देवबंद के ही विद्यार्थी हैं.

जानकारी के मुताबिक, बयानों से चर्चा में रहनेवाले केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने इस्लामिक शिक्षक संस्था दारुल उलूम देवबंद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मैं ब्रह्मानंद सरस्वती के गुरुकुल गया. आज तक यहां से कोई भी बच्चा आतंकवादी नहीं बना. मुझे नहीं पता कि दारुल उलूम देवबंद शिक्षा का मंदिर है या आतंकवाद का मंदिर है. हाफिज सईद और बगदादी दोनों यहीं से थे.

उन्होंने देवबंद का नाम बदलने पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि पहले इस जगह का नाम देववृंद था, लेकिन अब देवबंद कर दिया गया. मालूम हो कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह के एक बयान पर देवबंद के उलेमा भड़क गये थे. उन्होंने कहा था कि हिंदू और मुसलिम दोनों मिलकर राम मंदिर बनाएं, नहीं तो देश के हालात खराब हो सकते हैं.