महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कसा तंज, कहा…

पटना : सीट शेयरिंग को लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर महागठबंधन के नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बिना इशारों में ही कहा है कि बिना उनकी मर्जी और इजाज के किसी को टिकट नहीं मिलेगा. मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 11:47 AM

पटना : सीट शेयरिंग को लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर महागठबंधन के नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बिना इशारों में ही कहा है कि बिना उनकी मर्जी और इजाज के किसी को टिकट नहीं मिलेगा. मालूम हो कि चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. यहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

वहीं, उन्होंने उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव का भी नाम लिये बिना कहा है कि उनकी विरासत संभालनेवाले दिल्ली कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. मालूम हो कि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में आरोपित किये जाने के बाद तेजस्वी यादव दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के बाद शुक्रवार को पटना लौटे हैं.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि महागठबंधन के नेता भले ही लाख सफाई दे दें, दावा कर ले, परंतु हकीकत है कि होटवार जेल का अपॉइंटमेंट मिलने के बाद ही सीट बंटवारे पर कोई अंतिम फैसला होगा. ऐसे भी अध्यक्ष होटवार जेल में और उनकी विरासत संभालनेवाले दिल्ली कोर्ट की चक्कर लगा रहे हैं..!! यही तो इनकी राजनीति है ..!!