कार्तिक पूर्णिमा के बाद घर लौट सकते हैं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप

पटना : अपनी पत्नी व कुछ घरेलू सहयोगियों से नाराज चल रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कार्तिक पूर्णिमा के बाद घर लौट सकते हैं. उनके करीबी दोस्तों ने इसके संकेत दिये हैं. दोस्तों की मानें तो मां राबड़ी देवी से फोन पर काफी देर हुई बातचीत के बाद तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 3:16 AM
पटना : अपनी पत्नी व कुछ घरेलू सहयोगियों से नाराज चल रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कार्तिक पूर्णिमा के बाद घर लौट सकते हैं. उनके करीबी दोस्तों ने इसके संकेत दिये हैं. दोस्तों की मानें तो मां राबड़ी देवी से फोन पर काफी देर हुई बातचीत के बाद तेज प्रताप के रुख में कुछ नर्मी आयी है.
नहीं बता रहे लौटने की निश्चित तारीख
काफी दबाव देने के बावजूद तेज प्रताप अपने परिजनों को घर लौटने की निश्चित तारीख नहीं बता रहे. मां राबड़ी देवी से बातचीत के बाद उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के बाद लौटने का आश्वासन दिया है. वैसे फैमिली कोर्ट में दायर तलाक के उनके आवेदन पर 29 नवंबर को अगली सुनवाई निश्चित है. इससे पहले उनके किसी भी दिन लौटने की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप पिछले लगभग एक पखवाड़े से ब्रज में अपना समय बिता रहे हैं.