मसौढ़ी : पीड़ित परिजनों ने मंत्री का किया घेराव

मसौढ़ी : थाना के कश्मीरगंज मोहल्ले में पिछले गुरुवार की देर रात जुआ खेलने के दौरान रकम वापसी को लेकर हुए विवाद में समीर की हत्या मामले में मृतक के परिजनों व मोहल्ले वालों ने दर्ज प्राथमिकी में मुख्य आरोपित समेत अन्य कुछ आरोपितों के नाम दर्ज न करने का आरोप लगा केंद्रीय मंत्री रामकृपाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 12, 2018 8:51 AM
मसौढ़ी : थाना के कश्मीरगंज मोहल्ले में पिछले गुरुवार की देर रात जुआ खेलने के दौरान रकम वापसी को लेकर हुए विवाद में समीर की हत्या मामले में मृतक के परिजनों व मोहल्ले वालों ने दर्ज प्राथमिकी में मुख्य आरोपित समेत अन्य कुछ आरोपितों के नाम दर्ज न करने का आरोप लगा केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का घेराव किया.
मंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. रविवार की देर शाम जब केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव छठ को लेकर स्थानीय मणिचक स्थित तालाब घाट का मुआयना करने पहुंचे तो समीर के परिजनों व मोहल्लेवालों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस पर मुख्य आरोपित समेत अन्य आरोपितों का नाम प्राथमिकी में दर्ज न करने की शिकायत की. उन्होंने मंत्री से मुख्य आरोपित समेत अन्य कुछ आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की. मंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version