पटना : तेज प्रताप-ऐश्वर्य तलाक मामले में कूदे रघुवंश, कहा पीएम मोदी भी बिना तलाक जनानी छोड़े हुए हैं

पटना : तेज प्रताप-ऐश्वर्य ​राय तलाक विवाद में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह भी कूदे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तो बिना तलाक के जनानी को छोड़े हुए हैं. राजनीति में उनको कहां कोई नुकसान हुआ. तेज प्रताप ने तो तलाक के लिए कोर्ट में लिख कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 6:37 AM
पटना : तेज प्रताप-ऐश्वर्य ​राय तलाक विवाद में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह भी कूदे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तो बिना तलाक के जनानी को छोड़े हुए हैं. राजनीति में उनको कहां कोई नुकसान हुआ. तेज प्रताप ने तो तलाक के लिए कोर्ट में लिख कर दिया है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की सबसे सफल प्रधानमंत्री रही हैं, लेकिन अपना घर संभाल नहीं सकीं.
पतोहू और पोता उनका घर छोड़ कर चले गये. उन्होंने कहा कि परिवार में उलझने होती रहती हैं. घर का मामला है! मां-बाप,भाई, बहन सब मिल कर सुलझा लेंगे. घरेलू मामला बहुत पेचीदा होता है, उसमें नहीं पड़ना चाहिए. कौन परिवार है, जिसमें झंझट नहीं होता है.