सीबीआई के बहाने लालू-तेजस्वी केंद्र-राज्य सरकार पर हमलावर

पटना : सीबीआई विवाद और मुजफ्फरपुर कांड के बहाने लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार केंद्र व राज्य की सरकार पर हमलावर हैं. लालू-तेजस्वी ने एक के बाद एक ट्विट-रिट्विट करते हुए नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. लालू ने पहले उस खबर को रिट्विट किया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2018 7:44 AM
पटना : सीबीआई विवाद और मुजफ्फरपुर कांड के बहाने लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार केंद्र व राज्य की सरकार पर हमलावर हैं.
लालू-तेजस्वी ने एक के बाद एक ट्विट-रिट्विट करते हुए नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. लालू ने पहले उस खबर को रिट्विट किया, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम कांड के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी थी.
वहीं, तेजस्वी ने न्याय यात्रा में उमड़ रही लोगों के भीड़ की फोटो शेयर करते हुए ट्विट किया कि यात्रा के क्रम में उनको जनसमूह का व्यापक आशीर्वाद मिल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी नेताओं के चरित्र हनन और घर पर छापेमारी से मोदी जी का पेट नहीं भरा तो सीबीआई के मुख्यालय पर ही छापा डलवा दिया.