लालू ने किया राजनीतिक हैसियत का दुरुपयोग : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लालू प्रसाद और कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद ने राजनीतिक हैसियत का दुरुपयोग कर न केवल अपने परिवार के लिए अरबों रुपये की संपत्ति बनायी, बल्कि ऐसा करने वाले बच्चा राय जैसे लोगों को जातिवादी राजनीति के तहत संरक्षण प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 7:05 PM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लालू प्रसाद और कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद ने राजनीतिक हैसियत का दुरुपयोग कर न केवल अपने परिवार के लिए अरबों रुपये की संपत्ति बनायी, बल्कि ऐसा करने वाले बच्चा राय जैसे लोगों को जातिवादी राजनीति के तहत संरक्षण प्रदान किया. टॉपर घोटाले के सरगना की 28 संपत्तियां जब्त होने से साफ है कि घोटालेबाजों की लाइफ लाइन कट चुकी है. जो उन्हें बचाते थे, आज वे खुद फंसे हुए हैं.

https://t.co/JTVh6Gf92B

इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि गुजरात, कर्नाटक के बाद राहुल गांधी अब चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के मंदिरों में जाकर आस्थावान मतदाताओं को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, उनकी पार्टी का मंदिर-विरोधी चेहरा शशि थरूर जैसे नेता उजागर कर रहे हैं. कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करने के लिए राफेल विमान का मुद्दा उठाती है और भारत का बिना कश्मीर वाला नक्शा छापती है. उसके नेता पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाते हैं. जेल से ट्वीट करने वाले लालू प्रसाद ने कांग्रेस के इस रवैये पर चुप्पी क्यों साध ली? क्या राजद भी बिना कश्मीर वाला भारत चाहता है?