गुजरात में हिंदीभाषियों की पिटाई मामला : पटना में सवर्ण सेना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

पटना : बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सवर्ण सेना के युवकों की गुरुवार को झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया. पुलिस वहां पहले से मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक सवर्ण सेना के कार्यकर्ता गुजरात में बिहारियों और हिंदीभाषियों की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2018 9:33 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सवर्ण सेना के युवकों की गुरुवार को झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया. पुलिस वहां पहले से मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक सवर्ण सेना के कार्यकर्ता गुजरात में बिहारियों और हिंदीभाषियों की पिटाई के मामले को लेकर कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्पेश ठाकोर और शक्तिसिंह गोहिल को हटाने की मांग कर रहे थे.

क्या कहती है कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने सवर्ण सेना के इस प्रदर्शन और झड़प को भाजपा प्रायोजित बताया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा झंडे थे. यह झंडा बजरंग दल और संघ के लोग इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने यह प्रदर्शन और झड़प करवाने का आरोप भाजपा और राज्य सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस प्रदर्शन की सूचना पहले से थी. इसलिए प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से पहले ही पुलिस मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version