000 दहेज के लिए जहर देकर विवाहिता की हत्या का आरोप

पिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 12:58 AM

दुल्हिन बाजार. थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव की एक विवाहिता की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की रात पटना एम्स में शादी के सालगिरह के दिन हो गयी. वही मृतक के पिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर गांव निवासी सुरेंद्र पंडित की पुत्री गीता देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व निजामपुर गांव निवासी रामएकवाल पंडित के पुत्र प्रशांत कुमार के साथ हुई थी. गीता देवी के पिता सुरेंद्र पंडित ने बताया कि मैं अपनी पुत्री गीता की शादी 26 अप्रैल 2021 को प्रशांत कुमार के साथ की थी. शादी के समय से ही ससुराल वालों की ओर से दहेज के रूप में पैसे की मांग करते हुए मारपीट और प्रताड़ित की जाती थी. दस दिनों पूर्व भी 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी. जब पैसे नहीं दिये गये तो शुक्रवार को पति, सास व ससुर ने मिलकर गीता को जहर दे दिया. उसके बाद उसे गांव में ही जान बचाने के नाम पर झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराया गया. जब स्थिति नाजुक हो गयी तो पटना एम्स अस्पताल लाया गया, जहां गीता की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इस सम्बंध में दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि यदि प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मृतिका गीता कुमारी ने घटना से पहले रोते हुए एक वीडियो भी छुपकर बनाया था. वीडियो में उसने अपने ससुराल के वालों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए घर पर आये पिता से नही मिलने की बात बता रही हैं. साथ ही कहा कि हमे न्याय चाहिए. ये लोग हमारे साथ हर दिन मारपीट करते हैं. अगर हमें कुछ भी होता है तो सारा जवाबदेह हमारे पति और ससुराल के लोग होंगे. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करताा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version