बिहटा. जमीन बेचने से मना करने पर सनकी बेटे ने ईंट मार मां की हत्या की

जमीन बेचने से मना करने पर शनिवार को नेऊरा ओपी क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में एक सनकी सह कलयुगी पुत्र अर्जुन सिंह ने अपनी वृद्ध मां को ईंट से मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 1:05 AM

प्रतिनिधि, बिहटा जमीन बेचने से मना करने पर शनिवार को नेऊरा ओपी क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में एक सनकी सह कलयुगी पुत्र अर्जुन सिंह ने अपनी वृद्ध मां को ईंट से मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी स्व बालेश्वर सिंह की पत्नी पुण्यकला देवी (85 वर्ष) के रूप में हुई है.साथ ही घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच में जुट गयी है. बता दें कि अर्जुन सिंह को चार बेटियां हैं, जिनमें एक की शादी वह कर चुका है और दूसरी बेटी की शादी को लेकर वह चिंतित था. जानकारी के अनुसार, मखदुमपुर गांव निवासी स्व बालेश्वर सिंह का पुत्र अर्जुन सिंह प्रतिदिन अपने घर में कभी पत्नी नीलम देवी तो कभी मां पुण्यकला देवी के साथ शराब के नशे में मारपीट और गाली-गलौज करता था. अपनी दूसरी बेटी की शादी को लेकर अर्जुन सिंह अक्सर मां पर जमीन बेचने का दबाव बनाता था, लेकिन उसकी मां पुण्यकला देवी जमीन बेचने से मना करती थी. जमीन बेचने को लेकर वह रोजाना शराब पीकर घर में हंगामा करता था. शनिवार को घटना के वक्त आरोपित की पत्नी घर में नहीं थी. वृद्ध मां चूल्हे पर लकड़ी से खाना बना रही थी कि तभी नशे में आकर झगड़ा करने के दौरान उसने ईंट उठा कर अपनी मां पर मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मां की मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलने पर आनन फानन में मृतका की बहु घर पर पहुंचकर रोना शुरू कर दी. इसके साथ ही स्थानीय थाना को सूचना दी. घटना की सूचना पर नेऊरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय और एफएसएल की टीम अपने दलबल के साथ पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा की एक पुत्र द्वारा अपनी मां की हत्या कर दी गयी है. फिलहाल सभी मामलों पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version